मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

"वूं मा बोलि दे": गणेश खुगशाल 'गणी'

 "वूं मा बोलि दे"






गणेश खुगशाल 'गणी' भाईसाहब द्वारा गढ़वाली मे रचित कविताओं का ऐसा संग्रह है, जिसकी एक एक कविता का अपना संसार है, अपनी गाथा है! 

 हमारे पहाड़ मे प्रचलित नये- पुराने दैनिक उपयोग के  साजो- सामान, हमारी दिनचर्या के हिस्से रहे मुहावरे-लोकोक्तियाँ, परिस्थितियों के अनुरूप उपजते भाव और आचार-व्यवहार..   कितने सामान्य प्रतीत होते हैं न, लेकिन इन कविताओं ने जैसे उनमे भी प्राण प्रतिष्ठित कर दिये हों! 

केदार आपदा से जुड़ी कविता 'हे भगवान' बेचैन  कर देती है, जैसे दर्द से भरी आत्मा की चीत्कार है ये कविता!

'भुक्कि'!  बरसों से कहीं खोयी हुई थी। इस शब्द में जो स्नेह है, वात्सल्यता है वो मुझे याद दिलाता है, जब माँ कहती थी, औ यख औ, यौक भुक्कि त देदे! 

मैने कहा न, इसकी हर कविता का अपना संसार है!

हमारी बोली भाषा और सांस्कृतिक विरासत को सहेजती दुलारती और समृद्ध करती ये खूबसूरत किताब हर लिहाज़ से नायाब है, जिसे हर पुस्तकालय मे होना चाहिये, जिसे पढ़ा जाना चाहिए ।

कितने सरल हैं गणेश भाई! कितनी सहजता से लिखा है उन्होने, कि  किताब लिखने से पहले मुझे डर था कि कहीं कोई कुछ कह न दे और किताब लिखने के बाद मुझे डर है कि कहीं कोई कुछ भी नहीं कहे! आपने तो निशब्द कर ही दिया है पाठक को! आपका आभार कैसे व्यक्त करें?

कुल 68 कविताओं का वृहद संकलन है इस किताब में जिसे विन्सर प्रकाशन ने 2014 मे छापा है । इस किताब की "अन्वार" (आवरण) का श्रेय जिन्हे गया है, वो तो मुझे अजीज़ हैं ही।

इस किताब का आमुख लिखते हुए माननीय श्री नेगी दा ने इसमे शामिल कविताओं के सार-तार के रूप मे उनकी ऊँचाईयों का खाका पहले ही पन्ने पर खींच कर रख दिया है।

इस किताब को पढ़ते हुए सोचती रही हूँ, कि हम कहाँ आ गए हैं, इतनी प्यारी भाषा को हम पीछे छोड़ते जा रहे हैं, हमसे अपनी भाषायी विरासत को ही सम्भाल  कर न रखा गया! भाषा से दूर होते जाना, मां से बिछुड़ना ही तो है! और हम तो शायद आखिरी पीढ़ी होने जा रहे हैं, अपने वंश की जो गढवाली बोल - पढ़ रहे हैं!

वाकई "गणेश खुगशाल" होना आसान नहीं है। अपनी बोली भाषा अपनी पहचान को बनाये - बचाए रखने के लिये उनकी कोशिशों के हम साक्षी हैं और निसन्देह हम सब उनके ऋणी  हैं। 'धाद' पत्रिका हमे उनकी, नवानी जी की और पूरी टीम की जी तोड़ मेहनत के बाद ही मिल पाती है, जिसका हर अंक संग्रहणीय होता है।

इतना सब लिखने के बाद भी मन ग्लानि से भरा हुआ है कि,  अपनी बात गढ़वाली मे लिखने का साहस न कर पायी मैं!

कोई टिप्पणी नहीं: